सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला करने की बना रहे थे योजना, लश्कर का विदेशी दहशतगर्द ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मलपोरा मीर बाजार में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुगह तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकी को मार गिराया है, जबकि दूसरा आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। इसके अलावा आतंकियों को भगाने का प्रयास में प्रदर्शन कर रहे दो युवक भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विदेशी आतंकी के पास से बरामद किये खतरनाक हथियार

फरार आतंकी की तलाश में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं। आतंकवादी के शव के पास से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, कुछ हथगोले और एक आरपीजी लांचर सेल भी बरामद हुआ है।

दरअसल, गुरुवार दोपहर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मलपोरा मीरबाजार काजीगुंड इलाके में आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों के वाहनों पर हमला किया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की। इस बीच आतंकी मौके से भाग कर पास की एक बहुमंजिला इमारत में घुस गए गए। सुरक्षाबलों ने इमारत को घेर लिया और राजमार्ग पर आवागमन बंद कर दिया।

गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने मौके पर फंसे लोगों को भी निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। पूरी रात रूक-रूक कर गोलीबारी होती रही। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने गोलीबारी तेज कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान विदेशी नागरिक उस्मान के रूप में हुई और वह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव के पास से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, कुछ हथगोले और एक आरपीजी लांचर सेल बरामद किया हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी मुसीबत में फंसे केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी नेता ने ही लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात से लेकर तड़के सुबह तक गोलीबारी होती रही। आज सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु वे नहीं माने। आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। मारा गया आतंकी स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों पर एक बड़े हमले की योजना बना रहा था।