बिल्डिंग में आग लगने से फंसे परिवार, दमकल कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित निकाला

लखनऊ। फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को कॉलर मोहम्मद आवेश ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 8 में देर रात करीब दो बजे एक बिल्डिंग में आग लगी लगी होने की सूचना मिली थी। जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना प्राप्त होते ही 03 फायर टेंडर सरोजनी नगर से मय प्रभारी फायर स्टेशन सरोजनी नगर व 02 फायर टेंडर आलमबाग से तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।

सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि साईं फार्मा की बिल्डिंग में प्रथम तल पर आग लगी थी जो काफी विकराल रूप में फैली हुई थी। वहा कुछ लोग फंसे हुए थे। मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय के नेतृत्व में एफ फस यूनिट द्वारा लैडर की सहायता से 02 डिलीवरी लाइन से 04 हौज फैला कर आग बुझाना शुरू किया, और बिल्डिंग को कूलिंग करते हुए जिससे बिल्डिंग का टेंम्परेचर कम किया जा सके।

इसी बीच मौके पर उपस्थित मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय व प्रभारी द्वारा बिल्डिंग में फंसे लोगों को गाइड करते हुए बिल्डिंग के पीछे से साड़ी की रस्सी बनाकर मोहम्मद आवेश पुत्र जाहिद अली, जाहिद अली पुत्र मोहम्मद याकूब, हुस्न आरा खातून पत्नी जाहिद अली, मोहम्मद जकरिया पुत्र जाहिद अली, सुन्दूस इरम पुत्र जाहिद अली को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।

सभी 05 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया तथा कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे पंपिंग करके आग पर काबू पाया गया, एफएस यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कोई जनहानि नहीं हुई। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य श्रीमान मुख्य अधिकारी के महोदय के आदेशानुसार फायर यूनिट वापस एफ एस उपस्थित हुए।