योगी सरकार के कार्यकाल में सपा के एक और नेता और पूर्व विधायक को कानूनी चाबुक की मार झेलनी पड़ी है। दरअसल, जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर कार्रवाई करते हुए बड़ी चोट पहुंचाई है। दरअसल, जिला प्रशासन ने अपनी इस कार्रवाई के तहत पूर्व विधायक की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। उनपर गैंगस्टर सहित 22 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूर्व विधायक पर हुई कार्रवाई
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को भू माफिया गिरोह का सरगना घोषित किया जा चुका है। अवैध रूप व अभिलेखों में हेरफेर से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मुकदमे पूर्व विधायक पर दर्ज हैं। आपराधिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम अरुण कुमार गौड़ को आरिफ अनवर हाशमी की जब्त की गई संपत्तियों का प्रशासक बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि जब की गई कुल 6।1 हेक्टेयर अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में मुख्य रूप से एजी हाशमी डिग्री कॉलेज, नेशनल महाविद्यालय रेहरा बाजार, मॉडल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, दारुल उलूम अल है सुन्नत सादुल्लाह नगर, सोसाइटी बालिका विकास सेवा संस्थान सादुल्लानगर है।
यह भी पढ़ें: पिता ने दिया विवादित बयान तो युवराज सिंह ने मांगी माफी, अपने बर्थडे पर लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि आरिफ अनवर हाशमी को बीते सितंबर माह में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद हैं। शनिवार को प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पूर्व सपा विधायक की संपत्ति जब्त की है। प्रशासन ने मुनादी से पूर्व डुगडुगी बजाते हुए पूर्व सपा विधायक के कोतवाली उतरौला,थाना सादुल्लाह नगर सहित रेहरा बाजार थाने के अंतर्गत संपत्ति को कुर्क किया है। विधायक की संपत्ति के साथ साथ 4 वाहन भी कुर्क किए गए हैं जिनकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है।