आज भी शूटिंग से पहले नर्वस हो जाते हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के वर्कहोलिक मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और फैंस के साथ अपने अपडेट्स साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने आज से अपनी आगामी फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन और अभिनेत्री रकुलप्रीत भी लीड रोल में हैं।

फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले गुरूवार को उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में खुलासा किया है कि वह आज भी फिल्म की शूटिंग से पहले नर्वस हो जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हुडी पहनी हुई है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-‘नई फ़िल्म का पहला दिन और हालत ख़राब ! तनाव की आशंका।’

अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अभिनेत्री रकुलप्रीत ने भी अमिताभ के इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रकुलप्रीत ने अमिताभ के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘सर.. ये बात मुझे कहनी चाहिए। इस फिल्म में आपके साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा रोमांचित, घबराई हुई और उत्साहित हूं।’

गौरतलब है पिछले साल अमिताभ बच्चन, रकुलप्रीत व अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ की घोषणा हुई थी। अभिनेत्री रकुलप्रीत इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह दूसरा मौका है जब रकुलप्रीत सिंह अजय देवगन के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में साथ में स्क्रीन साझा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बैंग बैंग कास्ट मिस्टर फैसू और रूही ने पिंक सिटी में किया क्राइम-थ्रिलर का प्रचार

वहीं इस फिल्म से अमिताभ और अजय सात साल बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म से पहले दोनों फिल्म मेजर साहब, खाकी, हम किसी से कम नहीं, सत्याग्रह में एक साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और रकुलप्रीत पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल क्या होगा इस पर भी अभी सस्पेंस बरकरार हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘मेडे’ के अलावा अजय देवगन फिल्म ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘द बिग बुल’, ‘मैदान’, ‘आरआरआर’ और ‘त्रिभंगा’ में नजर आएंगे, जबकि अमिताभ बच्चन फिल्म ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। वहीं अभिनेत्री रकुलप्रीत इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘अटैक’ में नजर आएंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button