केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बुधवार को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीती रात अगरतला पहुंचना था लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कराण उनके विमान को गुवाहाटी में लैंड करना पड़ा।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखानी थी। त्रिपुरा में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक शंकर देबनाथ ने जानकारी दी है कि ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान उतर नहीं पाया। MBB हवाई अड्डे के लिए उड़ान गुवाहाटी में उतर गई है और वह रात भर वहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, तैनात किए जाएंगे और 18 हजार CRPF जवान
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि अमित शाह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम से बुधवार को अगरतला पहुंचने वाले थे। वहीं मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि जन विश्वास यात्रा अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को चिन्हित करेगी और हमें खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री दोनों कार्यक्रमों पर हस्ताक्षर करेंगे।” साहा ने बताया कि अमित शाह यहां रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए सबरूम जाने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे और शाम तक त्रिपुरा के लिए रवाना होंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine