पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने भी कठोर कदम उठाना शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के नेता राहुल सिन्हा के प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है।

चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबन्ध
खास बात यह है कि उन्हें बिना नोटिस चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए प्रतिबंधित किया है। आज यानी 13 अप्रैल दोपहर 12:00 से 15 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक वह चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने पांचवें चरण में प्रचार पर 72 घंटे पहले ही रोक लगाने की घोषणा पहले ही की है। इसका मतलब है कि 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 14 अप्रैल शाम 5:30 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। यानी राहुल सिन्हा पांचवें चरण में अब और अधिक प्रचार नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: ममता ने उड़ाई चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां, उठाना पड़ सकता है भारी खामियाजा
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक जनसभा के दौरान राहुल सिन्हा ने कहा था कि सीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मतदान प्रक्रिया को बाधित की थी और चार की जगह आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी। इसे लेकर ममता बनर्जी ने सिन्हा के बयान पर सवाल खड़ा किया था और तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कर राहुल सिन्हा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine