सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, छात्रों के लिए राहत भरी खबर

10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे रहे छात्रों को कोरोना के कारण अपनी पढ़ाई के हुए नुकसान की वजह से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाएगा। यह बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। गुरुवार 10 दिसंबर को छात्रों और अभिभावकों को एक लाइव सेशन में संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री निशंक कहा कि परीक्षाएं मार्च में ही हों, ऐसा जरूरी नहीं है। परिस्थितयों के अनुसार परीक्षा की डेट्स पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय अप्रैल या उसके बाद भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजि‍त करा सकता है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री निशंक ने बीते सप्‍ताह सोशल मीडिया पर छात्रों से इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के संबंध में सुझाव मांगे थे। इसके बाद बड़ी संख्‍या में छात्रों और अभिभावकों ने शिक्षामंत्री से परीक्षाएं रद्द करने अथवा स्‍थगित करने की मांग की थी। इस दौरान छात्रों का कहना था कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते स्‍‍कूल बंद होने से उनका फिजिकल क्‍लासेज़ का काफी नुकसान हुआ है और परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय नहीं मिल पाया है। छात्रों की इस दुविधा का समाधान करते हुए शिक्षामंत्री ने छात्रों को आश्‍वासन दिया है कि परीक्षा की तैयारी के समय पर्याप्‍त दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने रखी नए संसद भवन की नींव, अक्टूबर 2022 में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

उन्‍होंने यह भी कहा कि एग्‍जाम डेट्स की घोषणा के समय इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा कि NTA की किसी भी प्रवेश परीक्षा की डेट प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स की डेट के साथ क्‍लैश न हों। परीक्षाएं इस वर्ष घटे हुए सिलेबस पर आयोजित की जानी हैं। छात्रों को हुए पढ़ाई के नुकसान के चलते बोर्ड ने इस वर्ष का सिलेबस पहले ही कम कर दिया था। शिक्षामंत्री ने NTA से भी इस वर्ष की JEE Main, NEET 2021 परीक्षाओं के लिए सिलेबस कम करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, लाने जा रही नया किरायेदारी कानून, मांगे सुझाव