कोयला घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक को तलब किया है। ईडी ने उन्हें 14 सितंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा है। कोयला घोटाले और धन शोधन मामले में ईडी इससे पहले तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में तलब कर चुकी है।
कोयला घोटाला मामले में ईडी ने ममता के भतीजे को भी किया है तलब
बता दें कि कथित कोयला घोटाले में धन शोधन में ईडी जांच कर रही है। ईडी ने सीबीआई की नवंबर 2020 की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद यह मामला दायर किया था। सीबीआई का आरोप है कि आसनसोल के आसपास ईस्टर्न कोलफील्ड की कुछ खदानों से करोड़ों रुपये के कोयले की चोरी की गयी है। इस मामले में अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तालिबान-भारत की बैठक पर ओवैसी का वार, मोदी सरकार से पूछा तीखा सवाल
गौर हो कि कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी को छह सितंबर को दिल्ली में ईडी के कार्यालय में तलब किया गया है। ईडी ने अभिषेक के वकील संजय बसु को भी पिंकन कांड में पूछताछ के लिए भी समन भेजा है। ईडी ने बंगाल पुलिस के दो सीनियर आईपीएस अफसर श्याम सिंह और ज्ञानवंत सिंह को भी इस मामले में 08 व 09 सितंबर को बुलाया है।