जापान के पश्चिमी इलाके मे सोमवार को सिलसिलेवार भूकंप के झटके आये, दो घंटे के अंदर 20 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की अधिकतम तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.6 मापी गयी। एक बाद एक भूकंप के झटकों के बाद हजारों की संख्या मे घरो की बिजली आपूर्ति ठप होगाई है। मध्य जापान कई प्रमुख राजमार्ग टूटने के चलते बंद करने पड़ गए हैं।
सिलसिलेवार भूकंप के बाद जापान के उत्तरी-पश्चिमी तट पर सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है। जापानी मीडिया के अनुसार सुनामी आने पर समुद्र के लहरों की ऊंचाई 16 फिट तक हो सकती है। जापानी सरकार सुनामी वाले क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को वहाँ से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दक्षिण कोरिया के मौसम विज्ञान ने सोमवार को कहा कि जापान में आए भूकंप के बाद पूर्वी तट पर गैंगवोन प्रांत के कुछ हिस्सों में समुद्र का जल स्तर बढ़ सकता।एनएचके पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि अधिकारी भूकंप से हुए नुकसान आकलन कर रहे हैं. नागरिकों को भूकंप के और संभावित झटकों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. पीएम किशिदा ने कहा, ‘मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं जहां सुनामी आने की आशंका है, वे शीघ्र ही इलाके से बाहर चले जायें।