ड्रग्स केस मामले में फंसे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी ने बड़ा कदम बढाया है। इसके अलावा एनसीबी ने फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी रडार में लिया है। दरअसल, एनसीबी की टीम गुरुवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान बांद्रा स्थित मन्नत बंगले पर पहुंची। एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के बंगले पर आधे घंटे तक पूछताछ की और कागज-पत्र बरामद किया। इसके अलावा विभाग की एक अन्य टीम अनन्या पांडे के घर भी पहुंची।

अनन्या पांडे को एनसीबी ने थमाई नोटिस
एनसीबी की दूसरी टीम नवोदित फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पहुंची और उनका मोबाइल फोन बरामद किया है। एनसीबी के टीम ने अनन्या पांडे को आज ही एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है। हालांकि एनसीबी की टीम ने इस संदर्भ में कोई जानकारी मीडिया को साझा नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आर्यन खान के मोबाइल चैट में अनन्या पांडे का नाम आने के बाद एनसीबी टीम ने आज सुबह बांद्रा स्थित अनन्या पांडे के घर पहुंची थी और उनका मोबाइल बरामद कर लिया।
एनसीबी टीम ने अनन्या पांडे को आज ही एनसीबी दफ्तर में पहुंचने का आदेश भी दिया है। एनसीबी की दूसरी टीम आज शाहरुख खान के बांद्रा स्थित निवास मन्नत बंगले पर पहुंची। बंगले पर टीम आधे घंटे तक रही और इस दौरान कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद बंगले से आर्यन खान संबंधित कागज-पत्र लेकर मन्नत बंगले से निकल गई।
यह भी पढ़ें: मोदी के गढ़ में पहुंचते ही आप सांसद पर चला कानूनी चाबुक, पुलिस ने हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम को आर्यन खान की मोबाइल चैट से अनन्या पांडे का नाम मिला है। एनसीबी को शक है कि अनन्या के मोबाइल चैट से आर्यन खान की बहन सुहाना खान का नाम मिल सकता है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine