उन्नाव। शुक्रवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर खंती में पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। कई घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मौके पर हसनगंज एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा व बांगरमऊ सीओ अंजनी राय फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ घायलों को जिला अस्पताल भी भेजा गया।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा
बेकाबू होकर बस खंती में पलटी
गुरुवार को दिल्ली से करीब 75 सवारियां लेकर बस चालक बिहार के लिए रवाना हुआ था। औरास क्षेत्र के कोइलियाखेड़ा गांव के पास ड्राइवर को नींद आ जाने से बस अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई। हादसे के समय ज्यादातर सवारियां नींद में थीं। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस व यूपीडा कर्मियों को सूचना दी। यूपीडा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकलवाया और औरास पीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने भंगरिया अचल पारू गांव निवासी राम बहादुर के चौबीस वर्षीय बेटे राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक इलाज के बाद 14 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine