सपा विधायक का विवादित बयान- नपुंसक न बना दे कोरोना वैक्सीन, भड़क उठी DCGI

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट भी तेज हो गई। दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनेताओं द्वारा दिए जा रहे अटपटे बयान सामने आ रहे हैं। अभी बीते दिन जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर सवालिया निशान लगाते हुए इसे नहीं लगवाने का ऐलान किया था। वहीं उनके इस बयान के बाद उन्ही के एक विधायक ने भी बेतुका बयान देकर सियासी माहौल की गर्मी बढ़ा दी है। हालांकि सपा विधायक के बयान पर DCGI के निदेशक वीजी सोमानी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे अफवाह करार दिया है।

वैक्सीन को लेकर सपा एमएलसी ने दिया यह बयान

दरअसल, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। हो सकता है कि लोग बाद में कह दें कि वैक्सीन जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है। कुछ भी हो सकता है। ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं।

मिर्जापुर में सपा के लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने वैक्सीन ना लगवाने का ऐलान किया है तो इसमें गंभीरता जरूर होगी और उन्होंने तथ्य के आधार पर ही कहा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की सरकार पर हमलोग भरोसा नहीं कर सकते। ऑक्सीजन के अभाव में गोरखपुर में बच्चे मर गए, जो प्रदेश मुख्यमंत्री का गृहजनपद है और वहां दो-चार दिन पहले वह दौरा करके आए थे।

यह भी पढ़ें: किसानों के बाद अब राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को दी चेतावनी, अंग्रेजों से की तुलना

हालांकि, अब उनके इस बयान पर DCGI के निदेशक वीजी सोमानी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। DCGI के निदेशक वीजी सोमानी ने इस अफवाहों को बकवास बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया। दरअसल, पत्रकारों द्वारा सपा विधायक के बयान पर वीजी सोमानी से सवाल पूछा गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये एकदम बकवास बात है और इसे जरा भी तवज्जो नहीं देनी चाहिए।

वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में वीजी सोमानी ने कहा कि ये वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता होती तो वे इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते। इन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार, सिरदर्द, एलर्जी जैसी मामूली दिक्कतें हो सकती है।