किसानों के बाद अब राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को दी चेतावनी, अंग्रेजों से की तुलना

मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाग दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच बीते दिन जहां किसानों ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को अल्टीमेटम दिया था। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को चेतावनी दी है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुआ कहा है कि किसान अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे।

राहुल गांधी ने लगाया गंभीर आरोप

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार सुबह एक ट्वीट के जरिए सरकार को घेरा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।

उधर बीते दिन सिंधु बॉर्डर पर बैठक के बाद किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला, तो किसान आंदोलन और तेज हो जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो 6 जनवरी को कुंडली, मानेसर और पलवल हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च होगा। इसके 2-3 दिन के भीतर शाहजहांपुर मोर्चे को आगे लाएंगे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के वैक्सीन वाले बयान को मिला कांग्रेस का साथ, बीजेपी पर बोला हमला

इसके बाद एक पखवाड़े तक देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करेंगे। 18 जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाएंगे। 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर सभी राज्यों में राजभवनों पर मार्च करेंगे, 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे।