कंगना ने शाहीन बाग और जेएनयू को लेकर दिया बड़ा बयान, लगाये कई गंभीर आरोप

पिछले साल नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ, विरोध की आड़ में हुए दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई थी। पुलिस ने इन दंगों पर कारवाई की और कई लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेजा गया। दंगाइयों की इस लिस्ट में एक नाम उमर खालिद का भी शामिल था, जिसके खिलाफ हाल ही में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में उमर खालिद की दंगों में हुई हिंसा में सक्रिय भूमिका होने की बात बात कही गई, साथ ही उनके उस बयान को भी आधार बनाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों का गलत तरीके से दंगा भड़काने के लिए इस्तेमाल किया गया।  

अगर कोई बड़ा मुद्दा हो और उस पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अब कंगना ने अपना रिएक्शन उमर खालिद के इस कबूलनामे पर दिया है। कंगना ने उमर खालिद के इस बयान को हथियार बना कर पूरे बॉलीवुड की हर उस हस्ती पर निशाना साधा है जिसने शाहीन बाग धरना- या फिर जेएनयू छात्रों का समर्थन किया था।

कंगना में अपने इस ट्वीट में पूरे बॉलीवुड को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है- ”Bullydawood” फिल्म इंडस्ट्री का एक और भांडा फूट गया। जिन्होंने भी जेएनयू छात्रों और शाहीन बाग धरने का समर्थन किया था, वे भी आतंकवादी से कम नहीं हैं। उन्होंने भी दंगे भड़काने में सक्रिय भूमिका निभाई। हिंदुस्तान उठो और ये देखो।

कंगना ने पूरे बॉलीवुड पर साधा निशाना

एक्ट्रेस ने सिर्फ अपनी राय नहीं दी बल्कि उन्होंने बिना नाम लिए स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप जैसे सेलेब्स पर तंज कसते हुए ये भी पूछ डाला कि अब वे लोग इस पर माफ़ी मांगेंगे या नहीं। उन्होंने आगे लिखा- अब ये साबित हो चुका है कि नागरिकता कानून के खिलाफ जेएनयू छात्रों ने गलत प्रचार किया था, उन्होंने माना है कि वे नफरत फैलाने में शामिल थे। अब ये फिल्मी जोकर क्या माफी मांगेंगे? दंगो में गई लोगों की जान की भरपाई कैसे होगी?

कंगना रनौत के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बॉलीवुड के एक तबके पर सीधा निशाना हमला बोला है। ये आज कोई पहली बार नहीं है जब कंगना CAA के बारे में अपनी राय दे रही हो, जब दिल्ली में शाहीन बाग का धरना जारी थी, उस समय भी एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ खुलकर बोला था।

यह भी पढ़ें: कोर्ट के फैसले पर भड़क उठी कंगना, शिवसेना को लेकर फिर दे डाला बड़ा बयान

वैसे कंगना रनौत को तो यहां तक लगता है कि जिन लोगों ने CAA प्रदर्शन के दौरान गलत प्रचार किया था, वही लोग किसान आंदोलन को भी हवा देने में लगे हुए हैं। अभिनेत्री के इस बयान पर जमकर हंगामा मचा था। दावे किये जाने लगे थे कि एक्ट्रेस ने किसानों को आंतकी कहा है। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपने इस बयान को स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने किसानों को आतंकी नहीं कहा था, बल्कि वे उन लोगों पर निशाना साध रही थीं जो आंदोलन की आड़ में गलत प्रचार कर रहे हैं और देश में दंगे भड़का रहे है।