फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व विडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती है। हाल ही में दिशा पाटनी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में दिशा ने ब्लू कलर के लहंगे के साथ हल्की ज्वेलरी कैरी की हुई है। हमेशा अपने ग्लैमरस तस्वीरों के कारण चर्चा में रहने वाली दिशा का यह देशी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। दिशा की इन तस्वीरों पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘हेयर ऑन प्वॉइंट!’
दिशा पाटनी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
यह भी पढ़ें: उन्नाव घटना को लेकर स्वरा भास्कर ने उठाई सरकार पर उंगली, खड़े किये बड़े सवाल
इसके बाद वह बागी- 2 , भारत और मलंग जैसी कुछ फिल्मों में शानदार भूमिका निभाती नजर आईं। फिल्मों के अलावा दिशा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं हैं। दिशा जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine