राजस्थान में एक बार फिर से सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंर्तकलह देखने को मिल रही है। ‘अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने युवाओं और प्रदेशवासियों का हवाला देते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।
क्या CM का चेहरा होंगे पायलट?
कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दावा किया कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट को नेतृत्व देते हैं तो 100 फीसदी सत्ता रिपीट होगी। जनता अगर ये चाहती है तो होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं तो बार-बार कह रहा हूं कि राजस्थान की जनता और युवा चाहती है कि सचिन पायलट अगर कांग्रेस का चेहरा होते तो सरकार दोबारा बन सकती है। मैं सचिन पायलट के साथ हूं, अगर वो नहीं होते तो मैं चुनाव नहीं जीत पाता।
‘घर-घर पहुंचाई जाए कांग्रेस की नीतियां’
राजस्थान में करीब 9 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया है और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के पास पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां और नीतियां घर-घर पहुंचाने को कहा है, जबकि कांग्रेस के भीतर उथल-पुथल मची हुई है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, दिया ये बड़ा संदेश
नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा फिर हुई शुरू
राजस्थान में विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आलाकमान कई बदलाव करने की योजना पर विचार कर रहा है। ऐसे में पार्टी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत भी हुई थी।