आईपीएल-2020 में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सफ़र उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा हो, लेकिन इस सीजन में टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को एक नई उपलब्धि जरूर हासिल हुई है। दरअसल, रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और विकेट कीपर के रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।
महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सबसे आगे निकले कार्तिक
दरअसल, रविवार के मैच में दिनेश कार्तिक ने जब पैट कमिंस की गेंद पर बेन स्टोक्स का कैच लपका, उसके बाद उन्होंने तो उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेट कीपर सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक कैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 109 कैच लेने का रिकॉर्ड है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कार्तिक ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कार्तिक ने इस मैच में कुल चार कैच पकड़े। जिसमें बेन स्टोक्स के साथ साथ रेयान पराग, राहुल तेवतिया और संजू सैमसन का कैच भी शामिल है। इन चार कैचों के साथ ही उनके द्वारा लिए गए कैचों की संख्या 110 रहे।
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने ट्वीट कर फैंस को दिया मिनी हार्ट अटैक, कहा- ‘ I RETIRE’
बता दें कि तीसरे पायदान पर पार्थिव पटेल का नाम आता है उन्होंने 66 कैच लिए हैं, जबकि चौथे नंबर पर नमन ओझा हैं, उन्होंने 65 कैच लिए हैं और पांचवे पायदान पर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है उन्होंने 58 कैच लिए हैं।