पीवी सिंधु ने ट्वीट कर फैंस को दिया मिनी हार्ट अटैक, कहा- ‘ I RETIRE’

भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार उस वक्त सबको चौका दिया, जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘I RETIRE’. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट था। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास तो नहीं ले लिया है? इसके साथ ही पीवी सिंधु ने कहा कि, ‘मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं, मै इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं, आप जानते हैं, मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं क्योकिं  अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती’।

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की एकमात्र शटलर ने आगे लिखा, ‘मैं समझ सकती हूं कि इस बयान को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे या असमंजस में पड़ जाएंगे, लेकिन जब आप मेरे विचार को पूरा पढ़ लेंगे तब मेरे विचारों को समझ पाएंगे, और मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरा समर्थन करेंगे। सिंधु ने ये भी लिखा ‘ये महामारी मेरे लिए आंखे खोल देने वाली घटना थी। मैं खुद को गेम के आखिर तक सबसे मजबूत विपक्षी के लिए ट्रेन कर सकती हूं। मैंने ऐसा पहले भी किया है, मैं ऐसा दोबारा भी कर सकती हूं, लेकिन इस अदृश्य वायरस का सामना कैसे करुं जिसने पूरी दुनिया पर ब्रेक लगा दिया है। महीनों से हम अपने घरों में हैं और अभी भी खुद से सवाल कर रहे हैं कि क्या हम बाहर निकलें या नहीं’। पीवी सिंधु ने ये भी कहा कि, ‘कई बार तोड़ देने वाली घटनाओं के बारे में पढ़कर मैं खुद और इस दुनिया से सवाल करने पर मजबूर हो गई जहां मैं रहती हूं। मैं डेनमार्क ओपन में भारत को रिप्रेजेंट नहीं कर पाई।

25 साल की इस शटलर ने लिखा, ‘मैंने आज तय किया है कि मैं मौजूदा वक्त की बेचैनी से खुद को रिटायर कर रही हूं, मैं नेगेटिविटी, लगातार डर, अनिश्चितता से भी रिटायरमेंट ले रही हूं। मैंने उस चीज से संन्यास ले रही हूं जिस अज्ञात चीज पर मेरा कंट्रोल नहीं है।’ आखिर में सिंधु ने लिखा, ‘हां डेनमार्क ओपन आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन ये मुझे ट्रेनिंग जारी रखने से रोक नहीं पाया। जब जिंदगी आपकी तरफ कदम बढ़ाती है तो आपकी उससे कहीं ज्यादा तेजी से जिंदगी की तरफ दौड़ना पड़ता है। इसलिए मैं एशिया ओपन की तरफ देख रही हूं। मैं इस डर को मात दिए बिना कोशिश करना नहीं छोड़ सकती। और मैं ऐसा तब तक करती रहूंगी जब तक दुनिया और सुरक्षित न हो जाए।’

यह भी पढ़े: आईपीएल से सन्यास की खबरों पर धोनी ने किया यह बड़ा खुलासा

पोस्ट में सिंधु के अंतिम शब्द राहत देने वाले थे जहां उन्होंने कहा, ‘मैंने शायद आप लोगों को मिनी हर्ट-अटैक दिया, लेकिन इस वक्त अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि इससे मुझे आप लोगों का ध्यान पाने की जरूरत थी।’

सिंधु का यह पोस्ट हालांकि एक मेसेज का हिस्सा बना जो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर स्वच्छता को लेकर लिखा। सिंधु के इस पोस्ट ने अचानक उनके फैंस को हैरत में डाल दिया। उन्हें एकबारगी तो यही लगा कि वह संन्यास ले रही हैं और डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नमेंट था। हालांकि पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही लोगों को असली मेसेज का पता चला।