कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले बजरंग दल और बीजेपी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि Bajrang Dal के लोगों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ रिश्ते हैं. कर्नाटक में पहले ही कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर बजरंग दल ने शांति भंग की, तो उस पर बैन लगाया जाएगा.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनती है, तो बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े उन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा, जिन्होंने पाकिस्तान की ISI एजेंसी के लिए जासूसी का काम किया है. कांग्रेस नेता ने ये भी साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के कार्यकाल में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं, उन सबकी पोल खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद बीजेपी कार्यकाल के हर एक भ्रष्टाचार प्रकरण की पोल खोली जाएगी.
कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी
दरअसल, मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयारी कर रही है. 2018 के चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस ने एमपी में सरकार भी बनाई थी. मगर विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद 2020 में कांग्रेस की सरकार गिर गई. इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाई और फिर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल, खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देकर बुरे फंसे
शिवराज सरकार से मांगा काम का हिसाब
दिग्विजय सिंह शनिवार को खंडवा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस संगठन के साथ चर्चा की. कांग्रेस संगठन के साथ चर्चा से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने किसानों की आय को दोगुना करने का दावा किया था, वे इसके बजाय खुद की आय बढ़ा रहे हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine