बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीया मिर्जा 15 फरवरी को एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है, दीया लम्बें समय से बिजनेसमैन वैभव रेखी को डेट कर रही हैं और अब उनकी दुल्हन बनने को तैयार है। खास बात यह है कि दीया की शादी में महज 2 दिन बचे है। आ रही खबरों के अनुसार इस शादी में कपल के परिवार वाले और दोस्त ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी बड़े ही सिंपल ढंग से होगी। आपको बता दें वैभव मुंबई में ही रहते हैं। इसी वजह से दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी सारी रस्में मुंबई में ही निभाई जाएंगी।
दीया मिर्जा की शादी की खबर सुन इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है। दीया के फैंस उन्हें कमेंट कर शादी की शुभकामनाएं देती हुईं दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैभव रेखी और दीया लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे। वैभव रेखी तलाकशुदा है, उनकी पहली पत्नी जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी थी। दोनों की एक बेटी भी है। वही दीया मिर्जा की बात करें तो, दीया मिर्जा की भी ये दूसरी शादी है।
आपको बतातें चलें कि दीया की पहली शादी अक्टूबर 2014 में हुई थी। लेकिन दीया की पहली शादी बेहद ही कम समय तक चल पाई और चार साल बाद ही कपल ने तलाक ले लिया। 18 अक्टूबर 2014 को दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रह चुके है। ये शादी दिल्ली के छतरपुर में आर्य समाज के रीति-रिवाजों से हुई थी। लेकिन ये शादी कुछ ही सालों चली और साल 2019 में दोनों अलग हो गए। अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने अपने पति से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
दीया मिर्जा और साहिल ने सोशल मीडिया पर कॉमन पोस्ट में लिखा था- ‘वो और साहिल अलग होने के बाद भी दोस्त रहेंगे और सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे.. हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में लेकर जाएगा लेकिन हमने जो रिश्ता शेयर किया है उसके लिए हम हमेशा एक-दूसरे के आभारी रहेंगे… हम हमारे परिवार-दोस्तों को उनके प्यार और साथ में मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए थैंक यू कहना चाहेंगे और सब से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।’
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को नसीहत देना पड़ा कंगना को भारी, उठाना पड़ रहा है भारी खामियाजा
अगर दीया मिर्जा के करियर की बात करें तो 16 साल की उम्र में दीया मिर्जा ने काम करना शुरू कर दिया था। वे एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए। दीया की कई शानदार फिल्में की, जिसमें ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘तहजीब’, ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘थप्पड़’ है।