दिल्ली में घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट एडवाइजरी, विजिबिलिटी शून्य दिल्ली, फ्लाइट लेटेस्ट अपडेट, IGI Airport flight delay, Delhi fog news, Delhi airport advisory, Zero visibility Delhi, Flight delay due to fog, IMD weather update

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा: विजिबिलिटी शून्य, फ्लाइट्स पर असर; एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के से घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। लगातार खराब विजिबिलिटी को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि फिलहाल कम दृश्यता की स्थिति बनी हुई है, हालांकि उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ान की ताजा स्थिति की जानकारी जरूर लें।

शुक्रवार को सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

शुक्रवार को भी घने कोहरे ने हवाई सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। आईजीआई एयरपोर्ट से कम से कम 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक फ्लाइटें देरी से रवाना हुईं। इनमें घरेलू के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल रहीं। एक अधिकारी के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी के चलते प्रस्थान और आगमन दोनों तरह की उड़ानों पर असर पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों के अनुसार, दिनभर में करीब 500 उड़ानों में देरी दर्ज की गई।

IMD के साथ समन्वय में मंत्रालय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि वह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के साथ लगातार समन्वय में काम कर रहा है। उड़ानों के संचालन से जुड़े फैसले रियल-टाइम मौसम पूर्वानुमान के आधार पर लिए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।