नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में छाए घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालात को देखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई एयरलाइंस ने शुक्रवार के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों को फ्लाइट लेट होने या रद्द होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों से एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की अपील की है।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यात्री अपनी संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें, आधिकारिक प्लेटफॉर्म से अपडेट लेते रहें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर पैसेंजर फैसिलिटेशन टीमें तैनात की गई हैं।
6 घंटे देरी के बाद फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों का हंगामा
घने कोहरे का असर जमीनी स्तर पर भी देखने को मिला। स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट SG 8193 को पहले करीब 6 घंटे तक लेट किया गया और फिर शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे इसे रद्द कर दिया गया। इससे नाराज़ यात्रियों ने आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट रात 10 बजे की थी, जिसे पहले 2 बजे और फिर 4 बजे तक टाल दिया गया। यात्रियों को घंटों विमान में बैठाए रखने के बाद बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था या ठहरने की सुविधा दिए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। रिफंड को लेकर भी यात्रियों में असमंजस बना हुआ है।
एयर इंडिया की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कहा है कि दिल्ली समेत उत्तरी और पूर्वी भारत में घने कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए पहले से तैयारियां की गई हैं।
एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया कि देरी या कैंसिलेशन की स्थिति में ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद करेगा। कुछ उड़ानों के यात्रियों को अग्रिम सूचना दी जाएगी, जिससे वे बिना अतिरिक्त शुल्क फ्लाइट बदल सकें या पूरा रिफंड ले सकें।
इंडिगो ने भी दी चेतावनी
इंडिगो एयरलाइंस ने भी शुक्रवार तड़के एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सुबह के शुरुआती घंटों में यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी या समय में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। एयरलाइन ने बताया कि वह मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ समन्वय कर रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर श्रेणी-III ऑपरेशन
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि घने कोहरे के कारण श्रेणी-III ऑपरेशन लागू किया गया है। इसके तहत बेहद कम दृश्यता में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव होती है, हालांकि इससे उड़ानों में देरी और व्यवधान बढ़ जाते हैं। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता घटकर सिर्फ 100 मीटर रह गई थी। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान कम से कम 27 फ्लाइट रद्द हुईं, जबकि 500 से ज्यादा उड़ानें देरी का शिकार रहीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine