रायबरेली, 04अप्रैल। पंचायत चुनावों के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान असलहों का प्रदर्शन हुआ और कोविड 19 मानकों की धज्जियां उड़ाई गई। अंतिम दिन होने से जिला मुख्यालयों और ब्लॉक परिसर में गहमागहमी रही। दो दिनों में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाख़िल किया।
इसी दौरान रविवार को एक भाजपा प्रत्याशी का समर्थक नामांकन करने जा रही भीड़ में हथियार लेकर पहुंच गया। वह नामांकन स्थल के करीब पहुंच गया, जिसे कुछ लोगों ने देखा और पुलिस से इसकी शिकायत की। बाद में हथियार लेकर गए युवक को गिरफ़्तार भी कर लिया गया। हालांकि इस दौरान काफी गहमागहमी रही।
जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन जिला मुख्यालय पर और प्रधान, बीडीसी व सदस्यों का नामांकन ब्लॉक मुख्यालयों पर हो रहा है। नामांकन का अंतिम दिन होने से कलेक्ट्रेट परिसर में काफी भीड़ रही। रविवार को जिला पंचायत सदस्य के पद पर भाजपा उम्मीदवार बृज लाल पासी नामांकन करने पहुंचे थे, उनके साथ आई भीड़ में शामिल एक युवक के पास असलहा भी था जिसे वह लहराते चल रहा था। भीड़ के साथ वह नामांकन स्थल पर भी पहुंच गया,लेकिन इसी बीच किसी की नजर उसकी ओर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें : चिट्ठी से हो गया फाइनल, यूपी के इस जेल में होगा मुख्तार अंसारी का आशियाना
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ़्तार कर लिया। इस घटना के बाद माहौल गर्म हो गया और लोग प्रशासन को इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताने लगे।पुलिस उपाधीक्षक महिपाल पाठक का कहना है कि असलहा लिये नजर आया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।