राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सुरक्षा को लेकर चिंतन मनन किया गया।

महासमिति के महासचिव ने दी जानकारी
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरा नगर के इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, इस्माइल गंज वार्ड सहित सैकड़ों मलिन के आसपास खाली प्लाटों पर झुग्गी झोपड़ियां बनाकर सैकड़ों लोग रह रहे हैं जिनका सुरक्षा को देखते हुए सत्यापन बहुत जरूरी है। महासमिति पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाती रही है जिस पर सरकार का ध्यान नहीं गया जिससे जनता में नाराजगी है।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया कि खाली प्लाटों पर जुगी झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों का अभियान चलाकर सत्यापन कराया जा इस आशय का पत्र पुलिस कमिश्नर लखनऊ को लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: एलओसी पर शुरू हुई बड़े ऑपरेशन की तैयारी, हाई अलर्ट पर भारतीय सेना के जवान
बैठक में नरेश त्रिवेदी, डॉ आरपी सिंह, प्रदीप सिंह गुड्डू, सुभाष शर्मा, नितिन सिंह पटेल, सविता शुक्ला, हरि शंकर वर्मा, रामकेवल वर्मा, अच्छे लाल वर्मा, महेश वाल्मीकि आदि शामिल रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine