लखनऊ। राजधानी में तीन दिन पहले त्रिवेणी नगर में विवाहिता के आत्मदाह करने के बाद शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात के बाद मुकदमा लिखा और महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: मुख़्तार पर कसता जा रहा शिकंजा अब करीबी का हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ढहाया

तीन दिन पहले किया था आत्मदाह
जानकारी के मुताबिक पति मनीष दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक पत्नी अंकिता दीक्षित ने तीन पहले किया था आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की है। मामला अलीगंज थाने से जुड़ा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine