मुख़्तार पर कसता जा रहा शिकंजा अब करीबी का हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ढहाया

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। उसपर शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को ऐसी ही एक खबर गाजीपुर से आई है जिसमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी आलम सिद्दीकी के अवैध शम्मे हुसैनी हास्पिटल व ट्रामा सेंटर शनिवार की सुबह ढहा दिया गया। 

यह भी पढ़ें: भगवा कपड़े पहने 60 साल के बुजुर्ग का पेड़ पर लटका मिला शव, हड़कम्प मचा

जानकारी के मुताबिक एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर गंगा की जमीन पर बनाए गए हॉस्पिटल को प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जा चुके हैं। उनकी ओर से किये गये अवैध निर्माणों को भी सरकार की ओर से ध्वस्त करने का काम लगातार किया जा रहा है। सरकार की कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही हैं। बरबराहना निवासी आजम सिद्दीकी और डाक्टर शादाब सिद्दीकी के गंगा किनारे बने अस्पताल शम्मे हुसैनी में  जिलाधिकारी की जांच कमेटी ने बड़े पैमाने पर निर्माण को अवैध पाया था।

कसता जा रहा शिकंजा

आठ अक्तूबर को मामले में जांच के बाद एसडीएम कोर्ट ने आदेश को शम्मैहुसैनी हास्पिटल पर  नोटिस चस्पा कर संचालक को स्वतः ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।  शम्मे हुसैनी हास्प‌िटल व ट्रामा सेंटर को ध्वस्त करने के विरोध में  कॉलेज संचालक ने  जिलाधिकारी कोर्ट में  आवेदन दाखिल कियाl  डीएम की अध्यक्षता में बने बोर्ड ने  कॉलेज की दलीलों को  ठुकराते हुए  कार्रवाई की बात कहीl  इसके बाद सुबह नौ बजे पुलिस और प्रशासन की टीम में बुलडोजर जेसीबी लेकर पहुंच गई और कॉलेज की दीवार समेत सभी कक्ष ध्वस्त कर दिए।