पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बात की बानगी है सिंध प्रांत में घटी वह घटना, जिसमें खाकी की वजह से दो हिंदुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दरअसल, सिंध प्रांत में एक पुलिस अधिकारी के कमरे में दो हिंदू फंदे से लटकते पाए गए। बताया जा रहा है कि इन दोनों हिंदुओं की हत्या हुई है और हत्या से पहले उन्हें भयावह तरीके से प्रताड़ित भी किया गया है।

पुलिस अधिकारी के पर लग रहा हत्या का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, सिंध के थारपारकर स्थित मिठी में एएसआई गुल मोहम्मद के कमरे में बबीता मेघवार और उसके रिश्तेदार डोंगार मेघवार की लाश लटकती हुई पाई गई है। इस मामले में पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील राहत ऑस्टिन का कहना है बबीता, डोंगार की साली थी और दोनों को हत्या से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया।
आपको बता दें कि इसके पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट के करक जिले में भीड़ ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना को स्वतः संज्ञान में लिया था। इस मामले की सुनवाई के लिए 5 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: तोड़ दी भगवान राम की 400 साल पुरानी मूर्ति, फूटा बीजेपी का गुस्सा, किया बड़ा ऐलान
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मंदिर पर हमले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया था। उन्होंने मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी और घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine