जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकी हमले में वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गये थे। शहीद जवानों में एक यूपी के रायबरेली के शैलेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल थे।
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर कश्मीर में शहीद हुए वीर सपूतों का शव पहुंचा। सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के कई अफसर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
लखनऊ एयरपोर्ट से वीर सपूत शैलेंद्र सिंह व धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान के लिए रवाना किया गया। रायबरेली जनपद के निवासी शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रायबरेली के लिए रवाना किया गया। सड़क मार्ग द्वारा सही शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रायबरेली के लिए ले जाया जा रहा।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकी हमले में वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गये थे। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद और अन्य तीन घायल हुये । शहीद धीरेंद्र श्रीनगर में पदस्थ थे और कांधी जल ब्रिज पर तैनात थे।
आतंकियों ने घात लगाकर तब हमला किया जब पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे। आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 3 घायल हुये हैं। शहीद जवानों में एक यूपी के रायबरेली के शैलेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल थे।