लखनऊ । मंगलवार से शुरु हुए चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ हुई है । लखनऊ के देवी मंदिर में शक्तिपीठ कल्याणी देवी और ललिता देवी समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। लोग देवी मां के दर्शन-पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद लिया। नवरात्र के पहले दिन शक्ति पीठ अलोपशंकरी कल्याणी देवी, ललिता देवी मंदिर समेत दूसरे देवी मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार किया गया।
चैत्र नवरात्र के आज पहले दिन शक्ति पीठ अलोपशंकरी मंदिर में देवी माँ स्वरूप पालने की भव्य आरती की गई और भोर से ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। आरती के वक्त मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए देवी गीत भी गाए। साथ ही वैदिक पंडितो द्वारा विशेष अनुष्ठान कराये जा रहे है।
कल्याणी देवी मंदिर के पुजारी महामंत्री श्याम जी पाठक ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि पर विशेष तैयारी की जायेगी। नौ दिनों देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा और श्रृंगार भी अलग अलग होगा। प्रतिदिन मंदिरों मव भजन संध्या और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine