राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देना कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को काफी महंगा पड़ा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलचना करने की वजह से कांग्रेस नेता को फोन पर धमकी मिली है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आरोपी ने कांग्रेस नेता को धमकाते हुए क्या कहा है।
कांग्रेस नेता ने मोदी पर बोला था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, सुधारों को लेकर चर्चा नहीं की गई।
उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे। तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं।
इसके बाद खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर उठाए गए मुद्दों पर बात करने की बजाय बिना तथ्य की बातें कर सदन को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ ‘राजनीतिक तकरीर’ देने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार लिखित में एमएसपी की गारंटी देने से क्यों कतरा रही है।
यह भी पढ़ें: मोदी के MSP वाले बयान पर मच गया सियासी हंगामा, कांग्रेस ने किया तगड़ा पलटवार
कांग्रेस नेता से कहा कि हमारी अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री किसान आंदोलन पर बात करेंगे और सभी पक्षों से बातचीत करते हुए संसद को भरोसे में लेकर नए कानून पर कोई रास्ता निकालेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।