नई दिल्ली: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और बदलते हालात के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने बीते 10 दिनों में दूसरी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों से तेहरान तुरंत छोड़ने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने सुरक्षा हालात को देखते हुए अधिकतम सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

10 दिनों में दूसरी चेतावनी, बढ़ी चिंता
MEA ने इससे पहले 5 जनवरी 2026 को भी एडवाइजरी जारी की थी। उस समय ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों—छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों—से उपलब्ध परिवहन साधनों, विशेषकर वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए देश छोड़ने को कहा गया था। मंत्रालय ने तब स्पष्ट किया था कि यह कदम देश में बदलती स्थिति को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
तेहरान छोड़ने की अपील, प्रदर्शन स्थलों से दूर रहें
भारतीय दूतावास ने ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और पहचान पत्र धारकों को विरोध प्रदर्शन और धरना-स्थलों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही नागरिकों से कहा गया है कि वे स्थानीय मीडिया रिपोर्टों पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास के संपर्क में बने रहें।
दस्तावेज साथ रखें, दूतावास से संपर्क बनाए रखें
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने यात्रा और आव्रजन दस्तावेज—पासपोर्ट और पहचान पत्र—हर समय अपने पास रखें। किसी भी तरह की सहायता के लिए भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।
स्थिति पर लगातार नजर
विदेश मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि ईरान के हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे भी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine