बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक खबर ने इन दिनों खूब हंगामा मचा रखा है। खबर यह थी कि एक्टर के करीबी स्टाफ मेम्बेर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जिसके बाद से ही सलमान खान के सेल्फ आइसोलेशन की खबरे आने लगी। हालांकि अब इन रिपोर्ट्स पर उनके बॉडीगार्ड शेरा का बड़ा बयान सामने आया है। बॉडीगार्ड शेरा ने सलमान खान के करीबी स्टाफ मेम्बेर्स के कोविड-19 का शिकार होने की खबरों को गलत बताया है। इतना ही नहीं, शेरा ने सलमान खान के खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने की खबरों का भी खंडन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉडीगार्ड शेरा ने कहा है कि एक्टर किसी भी शूटिंग से ब्रेक नहीं ले रहे हैं और वो फिल्म सिटी में जल्दी ही शूटिंग शुरू करेंगे। इस बीच एक खबर और सामने आई है कि करीबी स्टाफ मेंबर्स के कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने अपना कोविड-19 टेस्ट भी करवा लिया है। जो निगेटिव आया है। इतना ही नहीं, उनके परिवार के भी सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव है। जिसके बाद एक्टर ने अपनी फिल्मों और बिग बॉस के शो की शूटिंग जारी रखने का फैसला किया है। यानी एक्टर बिग ब़ॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के घर फिर आने वाला है नन्हा मेहमान, ट्रिपल सेलिब्रेशन की कर रहे तैयारी
इन फिल्मों में बिजी हैं सुपरस्टार सलमान खान
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार बिग बॉस 14 के अलावा अपनी फिल्म राधे- यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वो महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म अंतिम की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जिसमें उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा भी लीड रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें सलमान खान एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसके बाद एक्टर के हाथ, कभी ईद कभी दीवाली और किक 2 जैसी फिल्में भी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine