भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। हर रोज सैकड़ों लोग इस महामारी के शिकार बन रहे हैं। भारतीय सरकार लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरुक कर रही है लेकिन फिर भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली से सामने आए आंकड़ों ने तो लोगों की नींद ही उड़ा दी थी।

अगर बात बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की करें तो बहुत से फ़िल्मी सितारे इसकी चपेट में आ चुके है, अमिताभ बच्चन और उनका परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हो गया था। दरअसल लॉकडाउन में ढील मिलते ही निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू की है। हालांकि फिल्म के सेट पर निर्माता सभी इंतजामों का खास ख्याल रख रहे हैं ताकि कोई कोरोना जैसे गंभीर वायरस की चपेट में ना आ जाए।
लेकिन कहते हैं ना, सावधान हटी और दुर्घटना घटी। ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के सेट पर। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की लीडिंग स्टारकास्ट वरुण धवन (Varun Dhawan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Anil Kapoor) को कोरोना हो गया है।

फिल्म से जुड़े सूत्र की माने तो वरुण, नीतू और अनिल के साथ-साथ डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि कियारा से जुड़ी फिलहाल कोई खबर नहीं आई है। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। निर्माता फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग तब तक शुरू नहीं करेंगे, जब तक ये चारों लोग पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन के साथ-साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और प्राजक्ता कोहली जैसे कलाकार भी हैं।

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ एक फैमिली ड्रामा है, जिसे निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बना रहे हैं। कलाकार ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद नीतू कपूर ‘जुग जुग जियो’ के माध्यम से ही दर्शकों के सामने आएंगी। ऋषि कपूर की मृत्यु से कपूर खानदान के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है और ऐसे में दर्शक नीतू कपूर के लिए चिंतित रहते हैं। अदाकारा नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की मृत्यु का दर्द भुलाने के लिए एक्टिंग में दोबारा लौटने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: कंगना ने दिलजीत को बता डाला करण जौहर का पालतू, ट्विटर पर छिड़ गया कोल्ड वॉर
अगर बात वरुण धवन की करें तो वो जल्द ही अपनी कॉमेडी फिल्म ‘कुली नं 1’ लेकर दर्शकों के सामने होंगे। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन ने बनाया है। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine