लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता को एक बड़ी राहत देते हुए निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में किए जाने वाले कोरोना जांच के शुल्क में कटौती करते हुए 2500 की जगह 1600 सौ रुपये तय कर दी है। कोरोना जांच के शुल्क में दूसरी बार कटौती करने के साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि निर्धारित किए गए इस शुल्क से अधिक धनराशि लिए जाने वाली प्रयोगशालाओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा समय में आरअीपीसीआर टेस्ट किट रीजेन्टस तथा वीटीएम किट के दामों में गिरावट आ गई है। इसको देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में किए जाने वाले कोरोना जांचों के शुल्क को संशोधित किया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine