देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़, 21 लाख, 49 हजार, 335 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 354 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,62 हजार ,468 तक पहुंच गई है।
कोरोना के नए मरीजों की आई बाढ़
यह आकड़े बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये। इन आकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़,21 लाख ,49 हजार ,335 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 354 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,62 हजार ,468 तक पहुंच गई है।
बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 5 लाख,52 हजार,566 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,14 लाख,34 हजार,301 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट भी 94.11 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटो में हुए 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 30 मार्च को 10लाख,22 हजार,915 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24 करोड़,36 लाख,72 हजार,940 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले डिप्टी एसपी को मिला बड़ा तोहफा, अदालत ने दी खुशखबरी