देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 93 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़,24 लाख,85 हजार,509 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 513 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,64 हजार,623 तक पहुंच गई है।
रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6 लाख,91 हजार,597 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,16 लाख,29 हजार,289 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 93।14 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटो में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं आईसीएमआर के मुताबिक 03 अप्रैल को 11 लाख,66 हजार,716 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24 करोड़,81 लाख,25 हजार,908 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों से मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 21 लापता, 30 घायल अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में 6 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4।48 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है। संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गई। पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4।11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4।48 प्रतिशत हो गई है।