नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटे में राहत की बात यह रही कि इस महामारी से लगभग साढ़े 24 हजार लोग रोगमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7.24 लाख के पार पहुंच गयी।
देश में पहली बार एक दिन में 24,491 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस अवधि में संक्रमण के नये मामलों में भी कमी हुई है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37,148 नये मामले सामने आये हैं जो कल की तुलना में 3,277 कम हैं। संक्रमितों की संख्या अब 11.55 लाख से अधिक हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,148 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हाे गयी जबकि मृतकों की संख्या 587 बढ़कर 28,084 हो गयी है।
इस अवधि में 24,491 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,24,578 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,02,529 सक्रिय मामले हैं।
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 8,240 नये मामले सामने आये और 176 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,18,695 और मृतकों की संख्या 12,030 है, वहीं 1,75,029 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में इस दौरान 4985 नये मामले सामने आये और 70 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,75,678 और मृतकों का आंकड़ा 2,551 हो गया है। राज्य में 1,21,776 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।