कोरोनाः ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद रखने की अवधि बढ़ायी

कैनबरा, 03 मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के मद्देनजर अतंरराष्ट्रीय सीमा को बंद रखने की अवधि को मध्य जून तक बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकार को सलाह दी है कि विदेशों में कोरोना का नया प्रकार बहुत तेजी से फैल रहा है, इससे ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है। इस स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को 17 जून तक बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन कूटनीति का असर, श्रीलंका में पोर्ट के टर्मिनल विकास का काम भारत को मिला

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी की शुरुआत में ही सीमाओं को बंद कर दिया गया था। इससे लाखों लोग वहां फंस गए थे। विदेशों से आनेवाले लोगों को ऑस्ट्रेलिया आने पर 14 दिनों तक होटल में क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...