कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने एक बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं। कर्नाटक की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार की जो कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है, उससे ये साजिश सबके सामने आ गई है। और, ये वो उम्मीदवार हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के चहेते हैं।’
कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर की रिकॉर्डिंग
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रिकॉर्डिंग शेयर की है और दावा किया है कि ये रिकॉर्डिंग चित्तपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और एक भाजपा कार्यकर्ता की है। कांग्रेस का दावा है कि रिकॉर्डिंग में भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस साल की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी ‘द केरल स्टोरी’, पहले दिन ही मचाया धमाल
कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से घबराई हुई है भाजपा: रणदीप सुरजेवाला
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘राजनीति में ये भाजपा का सबसे निचला स्तर है कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की ऐसी घिनौनी साजिश रच रही है। आज कांग्रेस के पक्ष में जिस तरह के कर्नाटक की जनता एकजुट हो रही है, भाजपा उससे घबराई हुई है। भाजपा और उसके नेताओं की यही हताशा अब खतरनाक स्तर पर आ गई है।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine