भारत की तरफ से भेजी गयी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कनाडा पहुंच गयी है। कनाडा की मंत्री अनीता आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की सीरम इंस्टीच्यूट निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की पांच लाख की पहली खेप आज सुबह पहुंची।

कनाडा की पब्लिक सर्विस एंड प्रोक्योरमेंट मंत्री अनीता आनंद ने भविष्य में इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई है।
दरअसल इस महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैक्सीन देने का आग्रह किया था और मोदी ने उन्हें पूरे-पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के मंगल मिशन को बड़ा झटका, सबसे बड़े रॉकेट में लैंडिंग के बाद धमाका
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत कनाडा को वैक्सीन की खेप भेजी गई है। इसकी शुरुआत 21 जनवरी को हुई थी। भारत सरकार की इस पहल की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। साथ ही इस मुश्किल समय में नरेन्द्र मोदी की उदारता और एकजुटता की भावना को सराहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine