लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर विराजमान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, झांसी में आयोजित पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने देश में बढती महंगाई को अपना हथियार बनाया और मोदी सरकार पर तगड़ा वार किया। इस दौरान उन्होंने यूपी में अगले वर्ष होने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा भी किया।

कांग्रेस नेता ने लगाए गंभीर आरोप
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह देश व प्रदेश में भय का वातावरण सरकार द्वारा निर्मित कर जहर बोने का काम कर रही है और कोरोनाकाल के समय भी पेट्रोल,डीजल व आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम निरंतर सरकार द्वारा बढाये जा रहे है, इससे आम जनमानस की कमर टूट गई है और लगातार मंहगाई आसमान छूती जा रही है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में इस जनविरोधी क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने का काम कांग्रेस करेगी।
यह भी पढ़ें: बेटे के चुनाव जीतते ही पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पांच सपा नेता गिरफ्तार
प्रशिक्षण शिविर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल,प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री राहुल राय,श्री राहुल विसरिया,श्री पुष्पेंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस सचिव,श्री मनीराम कुशवाहा,श्री अभिमन्यु सिंह,श्री आबिद खान,श्री अखिलेश शुक्ल,श्री मनोज पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे,जिलाध्यक्ष श्री भगवान दास कोरी ने शिविर की अध्यक्षता की ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine