बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन का हिस्सा बन चुनाव में शिरकत करने वाली बिहार कांग्रेस एक बार फिर मीडिया की सुर्ख़ियों में है। दरअसल, कांग्रेस विधायकों की बैठक में शुक्रवार को जमकर लात-घूसे चलें। यह हंगामा विधायकों के दो गुटों के बीच मतभेद के कारण हुआ। इसी मतभेद की वजह से बैठक के दौरान विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कर दिया गया था। जो उनके समर्थकों को नागवार गुजरा और उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

कांग्रेस विधायकों विधायकों के दो गुटों में इसलिए हुई मारपीट
दरअसल, राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। वैसे तो यह बैठक विधक दल का नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इस बैठक दौरान दो गुटों के बीच में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई।
दरअसल, विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर झगड़ा हो गया।
बताया जा रहा है इसी दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की तरफ से विजय शंकर दुबे को चोर कह कर बुलाया गया जिससे नाराज होकर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर बवाल मचाया गया और हाथापाई हुई। जिस समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी, उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी बैठक में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: भारत ने लिया तीन जवानों की शहादत का बदला…पाकिस्तान में बरसने लगी मौत
बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में मात्र 19 सीटें ही आई, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine