पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने सियासी किले को बचाने के लिए चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने अपनी रणनीति के तहत कदम बढाना शुरू कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बेहतर पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपना सर्वे शुरू कर दिया है।
प्रशांत किशोर ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कांग्रेस से लेकर पंजाब तक ऐसे चार सर्वेक्षण हो रहे हैं, जो आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चुनाव में जीतने की क्षमता भी उम्मीदवारों के चयन का आधार रहेगी।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एकदिन पूर्व ही पंजाब से दिल्ली लौटे हैं। उन्होंने यहां पंजाब चुनाव को लेकर अपनी योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी। उनकी टीम ने नई योजनाबंदी पर कार्य करना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर दोबारा आगामी सप्ताह पंजाब आ सकते हैं। इसके साथ ही सत्ताधारी कांग्रेस ने खुफिया विभाग से भी सर्वे शुरू करवाया है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा अपने स्तर पर भी पंजाब चुनाव को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है, जबकि पंजाब कांग्रेस द्वारा विभिन्न सीटों के लिए सर्वे करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री की वजह से खतरे में नजर आ रही उद्धव की कुर्सी, अठावले ने कर दी बड़ी मांग
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि विपक्षी दल अभी ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि पंजाब के लोग उनपर भरोसा कर सकें परन्तु कांग्रेस कोई भी जोखिम नहीं लेगी। जहाँ आवश्यक हुआ वहां से प्रत्याशी बदले जा सकते हैं, जिसमें मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि पार्टी उम्मीदवारों के लिए कराए जा रहे तमाम सर्वे पूरे होने के बाद सब तय किया जाएगा। चुनाव के करीब टिकट के दावेदारों के पैनल पंजाब से भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान इस पर निर्णय लेगी।