उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस ने बड़ी हुंकार भरी है। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन सभी कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है, जिसमें कांग्रेस के सपा या बसपा से गठबंधन की बात कही जा रही थी। दरअसल, कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है कि वह आगामी चुनाव में सपा और बसपा में से किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ छेड़ी मुहीम
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस सपा या बसपा दोनों में से किसी भी एक पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। लल्लू ने कहा कि दोनों पार्टियों से गठबंधन कर कांग्रेस इसका खामियाजा भुगत चुकी है।
कांग्रेस ने अगस्त क्रांति के अवसर पर प्रदेश में बीजेपी गद्दी छोड़ों कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर के बिठूर से हुई है। कार्यक्रम से अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।
इस दौरान लल्लू ने ट्वीट कर कहा कि 1857 क्रांति की भूमि बिठूर से क्रांतिकारी नाना राव पेशवा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था। आज उसी महान धरती से ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ कार्यक्रम की शुरुवात की।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, पंजाब पुलिस मुस्तैद
लल्लू ने ये भी कहा कि बीजेपी को गद्दी से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त को विधानसभावार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, ध्वस्त कानून – व्यवस्था के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					