उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय आंदोलनात्मक कार्यक्रम में 09 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मेरठ में मार्च करेंगे। अजय लल्लू लखनऊ से कानपुर होते हुए मेरठ जाने को रवाना हो गए हैं।

उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि आंदोलनात्मक कार्यक्रम को भाजपा गद्दी छोड़ो नाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ता ये कार्यक्रम करने जा रहे हैं। प्रदेश स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह कर मार्च निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसान हित जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के मार्च में जनभागीदारी के लिए सभी से जुड़ने की अपील की गयी है। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता जनभागीदारी करायेंगे, जिससे ये मार्च मात्र कांग्रेस का नहीं बल्कि जनता का मार्च लगे।
यह भी पढ़ें: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिंग मामले में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी
बता दें कि, उप्र कांग्रेस के दो दिवसीय मार्च कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नेताओं के दूसरे जनपदों में कार्यक्रम लगाये गये हैं। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मेरठ के मार्च कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले है। वहीं 10 अगस्त को वह पुन: लखनऊ में रहेंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					