कांग्रेस नेता ने उठाया इजरायल-हमास युद्ध का मामला, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अमेरिका सहित कई देश इस हिंसक जंग को ख़त्म करने की अपील भी कर चुके हैं। अब, भारत में भी वह इजरायल और हमास की दुश्मनी का जिक्र होने लगा है। इसी क्रम में कांग्रेस ने भी केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार से इस जंग में भूमिका निभाने की अपील की है।

कांग्रेस नेता ने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार से मांग कि है कि वह इजरायल और हमास के बीच कि दुश्मनी ख़त्म करने में सक्रीय भूमिका निभाए। उनका कहना है कि ईद के मौके पर भड़की हिंसा पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी इजरायल और हमास दोनों से आपसी दुश्मनी खत्म करने का अनुरोध करती है। इसके साथ ही हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से शांति बहाल करने के लिए दखल देने की मांग करते हैं। यह मामला नैतिक और मानवीय दोनों है। सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने के नाते भारत को इस उद्देश्य के लिए सक्रिय होकर काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अब नंदीग्राम जा पहुंचे राज्यपाल, पीड़ित महिलाओं ने सुनाई हिंसा वाली रात की दास्तां

कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि फलस्तीन के लोगों को सुरक्षित वातावरण में सम्मान के साथ रहने का अधिकार है। इसी तरह इजरायल के लोगों को भी यह अधिकार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष बढ़ने, गाजा पट्टी पर हवाई हमले और हमास के राकेट हमले से कई निर्दोष लोगों विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को जान से हाथ धोना पड़ा। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सार्वजनिक संपत्तियों और बुनियादी ढांचों को नुकसान से मुश्किलें बढ़ी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...