गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से सूबे में गर्म हुई सियासी माहौल के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस का यह घोषणा पत्र शपथ पत्र के रूप में सामने आया है जिसमें कई लोग्लुभावन वादे किये गए है। वादों से भरा हुआ कांग्रेस का यह शपथपत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और वरिष्ठ नेताओं ने जारी किया।
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
कांग्रेस ने इस शपथपत्र में सभी नागरिकों को मुफ्त सरकारी सेवाओं और सुविधाओं के लिए एक गुजरात कार्ड जारी करने का वादा किया है। साथ ही सत्ता में आने पर 24 घंटे के भीतर कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम समाप्त करने और निगम में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया है।
इया शपथपत्र को जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि भाजपा की तरह हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम शपथ लेकर आए हैं, वादा नहीं। सत्ता में आते ही इस घोषणापत्र के हर शब्द का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और कांग्रेस निगम में सत्ता में भ्रष्टाचार के उन्मूलन की शपथ लेते हैं। कांग्रेस गुजरात कार्ड लाएगी, जिसके मध्यम से गरीब वर्ग को सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल सकेंगे। इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा कि महानगरों में भाजपा के शासन के बावजूद कई समस्याएं हैं। नागरिकों के करों का भुगतान करने पर भी उनकी समस्या हल नहीं हुआ।
कांग्रेस ने चुनावी शपथपत्र में अनुबंध के नाम पर युवाओं का शोषण करने के लिए आउटसोर्सिंग समाप्त करने का वादा किया है। राज्य की छह महानगर और सभी सरकारी स्कूलों में मॉडल स्कूल बनाने के साथ कक्षा 01 से अंग्रेजी माध्यम शुरू करने और मुफ्त शिक्षा की सुविधा शुरू करने, बारिश के दौरान पानी से लोगों को हुए नुकसान को दूर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद लेने, शहरी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा और मुफ्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। छात्रों और नागरिकों के लिए एक मुफ्त वाईफाई क्षेत्र बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के चाणक्य ने ममता के खिलाफ बुना नया सियासी जाल, फिर डाला वादों का दाना
कांग्रेस ने वादा किया कि सभी को मुफ्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ गरीब परिवार को भी उनके घर पर पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में तिरंगा क्लीनिक स्थापित किया जाएगा। कांग्रेस ने ऐसे व्यवसायियों को एक वर्ष के लिए कर में राहत देने की घोषणा की है कि जो कोरोना अवधि के दौरान वित्तीय नुकसान झेल रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में होम टैक्स में 50 फीसदी तक की कमी करने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में छह नगर निगम के लिए 21 फरवरी और नगरपालिका, जिला पंचायत व तहसील पंचायत के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा।