भले ही किसान आंदोलन और यूपी में महिलाओं के साथ हुई आपराधिक वारदातों को लेकर कांग्रेस का शीर्ष कमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हमलावर अख्तियार किये हुए हैं, लेकिन उसकी कांग्रेस दल के एक विधायक ऐसे भी हैं, जो योगी आदित्यनाथ के मुरीद हैं। हल बात कर रहे हैं कांग्रेस विधायक राकेश सिंह की, जिन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह सीएम योगी के भक्त हैं।
कांग्रेस विधायक ने सोमनाथ भारती पर बोला बड़ा हमला
कांग्रेस विधायक ने यह बयान बीते दिन आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर हुई कार्रवाई के बाद सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में सोमनाथ भारती पर हुई कार्रवाई को सही ठहराया है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक ने यूपी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि अपशब्दों व विवादित बयान के मामले में सोमनाथ भारती पर रासुका व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप विधायक के साथ जो भी हुआ वह बहुत कम हुआ है। उनकी भाषा अमर्यादित थी। किसी भी विधायक को किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये ऐसा बयान बहुत दुखद है। वे जिस पार्टी के विधायक हैं उस पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यूपी प्रशासन को भी उनके खिलाफ रासुका लगानी चाहिए। देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिये।
राकेश सिंह ने कहा कि मैं योगी जी को भगवान से कम नहीं मानता हूं। मै उनकी पूजा करता हूं। योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष भी आरोप नहीं लगा सकता। मैं तो उन्हें ईश्वर से कम नहीं मानता हूं। कांग्रेस विधायक इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसकी तुलना योगी जी से की जा सके।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर से मुरैना पहुंची जानलेवा ‘सुरा’, 11 परिवारों में कर दिया अंधेरा
कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं। उनकी उत्तर प्रदेश में पूजा की जाती है। विपक्ष के विधायक भी उनके ऊपर ऐसा आरोप नहीं लगा सकते और ना ही इस तरह की भाषा प्रयोग कर सकते हैं। इतना ईमानदार और कर्मठ आज तक उत्तर प्रदेश में कोई विधायक नही हुआ है ना होगा। कांग्रेस में कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो योगी जी के सामने खड़ा हो सकता है। मैं चाहता हूं कि योगी जी के ऊपर इस तरह से बोलने वाले के खिलाफ रासुका व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
आपको बता दें कि बीते सोमवार को सोमनाथ भारती रायबरेली जिले में सर्किट हाउस से निकल रहे थे, तभी यूपी पुलिस ने उन्हें उस विवादित बयान के चलते गिरफ्तार कर लिया, जिसे उन्होंने अमेठी में दिया था। शहर कोतवाल ने उन्हें रोका तो वो अपना आपा खो गए और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। आप विधायक ने उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भी दी।