मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाया है, जिसमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस में इनदिनों उथल-पुथल चल रही है। कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस में उथल-पुथल नहीं बल्कि आत्मचिंतन का दौर चल रहा है। इसके साथ ही बीते पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

कांग्रेस नेता ने कहा- हवा बीजेपी के खिलाफ
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, कमलनाथ ने इस पक्ष पर तो हामी भरी की पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं गए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को भी 840 सीटों में से सिर्फ 125 सीटें मिली हैं। इसका मतलब है कि बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की ओर जनता का झुकाव बढ़ा है और मोदी सरकार को लेकर जनता में नाराजगी उभर रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है। सब बड़े नेता हैं। सब नेता अध्यक्ष को सुझाव देते हैं। अगर मैं सुझाव दूं तो क्या मुझे जी24 कहोगे? ये सारे वरिष्ठ नेता हैं, जिनसे मेरा और पार्टी के नेताओं का संबंध बना हुआ है।
कांग्रेस पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष कब मिलेगा? इस पर कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में श्रीमती सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं और अब राजनीति दिल्ली से नहीं बल्कि शहर और गांव से चलती है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। हम अपना अध्यक्ष आने वाले वक्त में चुन लेंगे।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा की भेंट चढ़ा बीजेपी का एक और समर्थक, फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा
कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब वैक्सीन नहीं थी तब चुनावों में युवकों के वोट लेने के लिए वैक्सीन का ऐलान कर दिया। ये समय टिप्पणी का नहीं टीका लगाने का हैं। इसलिए सरकार जल्दी सबको टीके उपलब्ध करवाए। इन दिनों देश की जनता बुरे हाल में है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine