नई दिल्ली। एक तरफ जहाँ कांग्रेस पार्टी के नेता केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की तारीफ की है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की सराहना की है। आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा केंद्र और राज्य सरकारों को साथ काम करने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि संकट के समय देश एकजुट होकर खड़ा रहा। जिसके कारण ढांचे में वृद्धि हुई है।

आनंद शर्मा ने कहा इस साल की शुरुवात अच्छी नहीं रही जिसके कारण जीडीपी पर प्रतिकूल असर पड़ा। हालांकि, हमने दूसरी तिमाही में वापसी की और हमें उम्मीद है कि शेष दो तिमाहियों में भी, रिकवरी का संतुलन बना रहेगा।’ आपको बता दें कि आनंद शर्मा ने इससे पहले भी पीएम मोदी की सराहना की थी। गौरतलब है कि आनंद शर्मा ने इससे पहले भी पीएम मोदी की सराहना कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के कोरोना का टीका विकसित कर रही कंपनियों का दौरा किया तो आनंद शर्मा ने ट्वीट किया था। इसे पीएम मोदी की सराहना के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि उन्होंने बाद में इसपर अपनी सफाई भी दी थी।
यह भी पढ़े: आसमान से गिरे खजूर पर अटके आजम खान, खड़ी हो गई एक और कानूनी दीवार
आनंद शर्मा कांग्रेस के उन 23 असंतुष्टों नेताओं के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine